अनानास खाने के बाद कुछ लोगों के गले में क्यों होने लगती है खुजली, यह किसी बीमारी का संकेत तो नहीं?

अनानास खाने के बाद कुछ लोगों के गले में क्यों होने लगती है खुजली, यह किसी बीमारी का संकेत तो नहीं?

अनानास बहुत स्वादिष्ट और पौष्टिक से भरपूर फ्रूट्स होती है. इसका खट्टा मीठा स्वाद लोगों को काफी ज्यादा पसंद होता है. गर्मियों में लोग इसे काफी पसंद से खाते हैं. कोई इसे सलाद तो कोई इसे जूस बनाकर पीता है. अनानास खाने के फायदे तो होते हैं लेकिन कुछ लोगों के लिए यह काफी ज्यादा नुकसानदायक साबित हो सकता है. वैसे आपकी जानकारी के लिए बता दें कि अनानास में विटामिन सी, मैंगनीज, फाइबर, आयरन वगैरह वगैरह होते हैं लेकिन कुछ चीजों के लिए यह सही नहीं होती है।

डायबिटीज मरीज को नहीं खाना चाहिए अनानास
अनानास का स्वाद खट्टी-मीठा होता है. इसमें नैचुरल शुगर भरपूर मात्रा में पाया जाता है. इसमें ग्लूकोज और सुक्रोज की मात्रा काफी भरपूर होती है. अगर आप इसे ज्यादा खाते हैं तो शुगर में इसका लेवल हाई होने लगता है. अगर आप डायबिटीज के मरीज हैं तो आपको इसे नहीं खाना चाहिए क्योंकि इससे आपको कई तरह की परेशानी हो सकती है।

जिनको एसिडिटी की समस्या होती है वह न खाएं
अनानास एसिडिक फल होता है इसे ज्यादा खाने से मरीजों को एसिडिटी की समस्या हो सकती है. साथ ही पेट में जलन की शिकायत हो सकती है. इसमें भरपूर मात्रा में फाइबर होती है. इसे ज्यादा खाने से डायरिया, अपच और उल्टी की दिक्कत हो सकती है।

अनानास में ब्रोनेलैन एंजाइम होता है

अनानास में ब्रोनेलैन एंजाइम होता है. इसे खाने से ब्लड सर्कुलेशन काफी ज्यादा प्रभावित हो सकता है. इसके कारण ब्लीडिंग की दिक्कत हो सकती है. अगर कोई व्यक्ति ब्लड को पतला करने वाला दवाई खा रहा है तो उन्हें अनानास नहीं खाना चाहिए. क्योंकि यह ब्लीडिंग को बढ़ा सकती है।

अनानास में ब्रोनलैन एंजाइम भरपूर मात्रा में होता है इसलिए इसे खाने के कुछ लोगों के जीभ में खुजली होने लगती है. अगर आपको भी खाने के बाद खुजली या किसी भी तरह की दिक्कत शुरू होती है. तो इसे खाना छोड़ दें।

अनानास एक एसिडिक फल होता है इसे अगर हद से ज्यादा खाया जाए तो मसूड़ों और दांतों का इनेमल बुरी तरह से खराब हो सकता है. इसके कारण दांतों में सडऩ की समस्या हो सकती है. इसके अलावा इसे खाने से एलर्जी शुरू हो सकती है. गले में खुजली, होंठ और सूजन की दिक्कत हो सकती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top