हेमंत सोरेन फिर बने झारखंड के मुख्यमंत्री, जेल से रिहाई के बाद तीसरी बार ली सीएम पद की शपथ

हेमंत सोरेन फिर बने झारखंड के मुख्यमंत्री, जेल से रिहाई के बाद तीसरी बार ली सीएम पद की शपथ

नई दिल्ली। झामुमो-कांग्रेस-राजद गठबंधन के नए नेता हेमंत सोरेन एक बार फिर झारखंड के मुख्यमंत्री पद की शपथ ले ली है, जेल से रिहाई के बाद उन्होंने बीते दिन शाम 5 बजे शपथ ग्रहण किया। चंपई सोरेन के मुख्यमंत्री पद से हटने के एक दिन बाद झारखंड के राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन ने गुरुवार को झारखंड मुक्ति मोर्चा (JMM) के अध्यक्ष हेमंत सोरेन को राज्य में सरकार बनाने का न्योता दिया था. पहले कहा जा रहा था कि हेमंत सोरेन 7 जुलाई को शपथ लेंगे, लेकिन उन्होंने गुरुवार को ही मुख्यमंत्री पद का कार्यभार संभाला लिया है. शपथ ग्रहण समारोह राजभवन में आयोजित किया गया था, जहां इंडिया गठबंधन के भी कई नेता पहुंचे थे।

आईएएनएस की रिपोर्ट के मुताबिक इसके पहले झारखंड के सीएम चंपई सोरेन ने बुधवार शाम 7.15 बजे राजभवन पहुंचकर राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन को इस्तीफा सौंपा था. इसके साथ ही सत्तारूढ़ गठबंधन के नए नेता हेमंत सोरेन ने नई सरकार के लिए दावा पेश करते हुए 45 विधायकों के समर्थन का पत्र राज्यपाल को दिया था।. सबसे पहली बार वह 2013 में सीएम बने थे. इसके बाद 2019 में झामुमो-कांग्रेस-राजद गठबंधन ने हेमंत सोरेन के नेतृत्व में चुनाव लड़ा और वे दूसरी बार सीएम बने थे. हेमंत सोरेन झारखंड में सीएम पद की शपथ लेने वाले तीसरे नेता है। इसके पहले उनके पिता शिबू सोरेन और भाजपा के अर्जुन मुंडा तीन-तीन बार सीएम पद की शपथ ले चुके हैं।

जमीन घोटाला मामले में हुई थी गिरफ्तारी
31 जनवरी को ईडी ने जमीन घोटाले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग केस में जब हेमंत सोरेन को गिरफ्तार किया था, तो उन्होंने सीएम पद से इस्तीफा दे दिया था. उनकी जगह उनके मंत्रिमंडल में शामिल रहे चंपई सोरेन ने 2 फरवरी को सीएम की कुर्सी संभाली थी. पांच महीने बाद हाईकोर्ट से जमानत मिलते ही हेमंत सोरेन 28 जून को जेल से बाहर आए और इसके छठे दिन ही गठबंधन ने चंपई सोरेन की जगह एक बार फिर हेमंत सोरेन को सीएम बनाने के फैसले पर मुहर लगा दी थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top