होने दे नैन मटक्का.. बेबी जॉन का पहला गाना रिलीज, वरुण-कीर्ति की केमिस्ट्री के फैंस हुए दीवाने

होने दे नैन मटक्का.. बेबी जॉन का पहला गाना रिलीज, वरुण-कीर्ति की केमिस्ट्री के फैंस हुए दीवाने

वरुण धवन स्टारर बेबी जॉन का पहला गाना नैन मटक्का रिलीज हो गया है. इसमें वरुण और कीर्ति सुरेश की फायर एनर्जी ने फैंस का दिल जीत लिया. नैन मटक्का को थमन एस ने कंपोज किया है और इसे दिलजीत दोसांझ और धीक्षिता वेंकदेशन ने गाया है. दिलजीत दोसांझ की आवाज ने गाने में चार चांद लगा दिए हैं. जो गर बार अपने चार्टबस्टर्स और पार्टी हिट्स से दर्शकों का दिल खुश कर देते हैं।

बेबी जॉन में वरुण धवन और कीर्ति सुरेश पहली बार एक साथ स्क्रीन शेयर करने जा रहे हैं. दर्शक उनकी ऑन स्क्रीन केमिस्ट्री देखने के लिए बेताब थे और अब उन्हें फाइनली इसकी झलक मिल गई है क्योंकि फिल्म बेबी जॉन का पहला गाना रिलीज हो चुका है और वरुण-कीर्ति ने इसमें धमकेदार डांस किया है. दोनों की केमिस्ट्री ऑन फायर है. इसमें दिलजीत ने अपनी आवाज का तडक़ा लगाया है।

इससे पहले फिल्म के टीजर ने दर्शकों की एक्साइटमेंट बढ़ा दी है. बेबी जॉन के टीजर की शुरुआत एक बच्ची से होती है, जो कि वरुण धवन की है. बच्ची अपने पापा वरुण के बारे में बतलाती है और दूसरी तरफ वरुण को टीजर में एक्शन करते दिखाया गया है. वरुण धवन पूरे टीजर में एक्शन लुक में ही दिख रहे हैं और वहीं टीजर में फिल्म की हीरोइन कीर्ति सुरेश और वामिका गब्बी की झलक भी देखने को मिली है. दूसरी तरफ फिल्म में जैकी श्रॉफ बतौर विलेन नजर आने वाले हैं और उनका लुक भी फिल्म के बेबी जॉन के देखने की एक्साइटमेंट बढ़ा रहा है।

बेबी जॉन की स्टोरी कलीश लिखी है और उन्होंने ही फिल्म को डायरेक्ट भी किया है. यह फिल्म एटली की थेरी का ऑफिशियल हिंदी रीमेक है. साल 2016 में रिलीज हुई थेरी में थलापति विजय और सामंथा रुथ प्रभु ने अहम रोल प्ले किया था. वहीं, बेबी जॉन में वरुण धवन के साथ साउथ एक्ट्रेस कीर्ति सुरेश, वामिका गब्बी, जैकी श्रॉफ और राजपाल यादव नजर आने वाले हैं. बेबी जॉन 25 दिसंबर यानि क्रिसमस 2024 के मौके पर रिलीज होने जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top