गर्मियों में अक्सर नाक रहती है सूखी हुई, तो हो सकते हैं ये कारण

गर्मियों में अक्सर नाक रहती है सूखी हुई, तो हो सकते हैं ये कारण
गर्मियों में अक्सर नाक सूखने लगते हैं इसके कारण ही कई बार नाक से ब्लड निकलने लगता है. इस मेडिकल भाषा में नेजल ड्राईनेस कहा जाता है।
आइए जानें इससे बचने का तरीका
कई लोगों को गर्मियों में नेजल ड्राईनेस की समस्या काफी ज्यादा परेशान करती है. इसके पीछे कई कारण भी हो सकते हैं. लेकिन इस बीमारी में नाक से खून भी निकलने लगता है।
आपको जानकर हैरानी होगी कि यह गर्मी के कारण तो ही है लेकिन जो व्यक्ति लगातार एसी में रहते हैं उन्हें यह चीज ज्यादा होती है. दरअसल, ऐसी में घंटों रहने के कारण नाक के अंदर मौजूद म्यूकस मेम्ब्रेन ड्राई हो जाती है. जिसके कारण इस बीमारी का लोग शिकार हो जाते हैं।
गर्मी, पॉल्यूशन और ड्राइनेस के कारण अक्सर यह बीमारी लोगों को अपना शिकार बना लेती है. आज हम इससे बचने के लिए खास टिप्स बताएंगे. कुछ लोग ऐसे भी हैं जो रात-दिन एसी में बैठ-सोते रहते हैं. इसके कारण नेजल ड्राईनेस की समस्या हो जाती है. अगर आपको लग रहा है कि नाक ज्यादा ड्राई हो रहा है तो आप इस पर जेल पैच लगा सकते हैं।

अगर आपको काफी वक्त से सर्दी है तो इसका जल्दी इलाज करनाएं. इससे भी ड्राई नोज की समस्या होती है. गर्मियों में इम्युनिटी को मजबूत बनाएं ताकि जल्दी बीमारी न पड़े. कोल्ड या फ्लू का इलाज करवाएं. गर्मियों में या सर्दियों में अक्सर हम मॉइश्चराइजर का अप्लाई करते हैं ताकि स्किन ड्राई न पड़े लेकिन कभी भी नाक के आसपास के एरिया में लोशन या क्रीम लगाना भूल जाते हैं जोकि गलत है इसेस नेजल ड्राईनेस की बीमारी बढ़ती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top