विरोध करने पर विपक्षी दलों को अमित शाह ने दिया संदेश, कहा- ‘कभी वापस नहीं लिया जाएगा CAA’

नई दिल्ली। गुरुवार को केंद्रीय मंत्री अमित शाह ने इंटरव्यू के दौरान सीएए कानून को लेकर चर्चा की। इस दौरान अमित शाह ने कहा CAA कानून को लागू कर दिया गया है अब इस कानून को वापस नहीं लिया जाएगा। भारत देश में भारतीय नागरिकता सुनिश्चित करना हमारा संप्रभु अधिकार है, हम कभी भी इसके साथ समझौता नहीं करेंगें। वहीं इस इंटरव्यू के दौरान अमित शाह ने विपक्ष पर निशाना साधा और कहा कि बीजेपी जो वादे करती है उसको पूरा करती है।

दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल के ‘शरणार्थियों को नागरिकता देने से चोरी और बलात्कार बढ़ेंगे’ वाले बयान पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा, ‘दिल्ली के मुख्यमंत्री अपने भ्रष्टाचार के उजागर होने से अपना आपा खो बैठे हैं। उन्हें पता नहीं है कि ये लोग भारत में आ चुके हैं और भारत में रह रहे हैं। अगर उन्हें इतनी ही चिंता है तो वे बांग्लादेशी घुसपैठियों की बात नहीं करते या रोहिंग्या का विरोध क्यों नहीं करते? वे वोट बैंक की राजनीति कर रहे हैं। वे विभाजन की पृष्ठभूमि भूल गए हैं, उन्हें शरणार्थी परिवारों से मिलना चाहिए।’

CAA पर विपक्ष दलों द्वारा सवाल उठाए जाने पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा, ‘सारे विपक्षी दल, चाहे असदुद्दीन ओवैसी हों, राहुल गांधी, ममता बनर्जी हों या केजरीवाल हों ये लोग झूठ की राजनीति कर रहे हैं इसलिए टाइमिंग का महत्व नहीं है। भाजपा ने 2019 में अपने घोषणापत्र में कहा था कि हम CAA लाएंगे और अफगानिस्तान, बांग्लादेश और पाकिस्तान से आए शरणार्थियों को नागरिकता देंगे। 2019 में ही यह बिल संसद के दोनों सदनों ने पारित कर दिया था। कोरोना के कारण थोड़ी देर हुई… विपक्ष तुष्टिकरण की राजनीति कर वोट बैंक को मजबूत करना चाहते हैं। वे बेनकाब हो चुके हैं और देश की जनता जानती है कि CAA इस देश का कानून है… मैं 4 साल में कम से कम मैं 41 बार बोल चुका हूं कि CAA लागू होगा और चुनाव से पहले होगा।”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top